HNN/ मंडी
हिमाचल प्रदेश में तेंदुए का आतंक थमता नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश के जिला मंडी में तेंदुए का आतंक देखने को मिला है जहां 12 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब बकरियों का मालिक हेमराज मौके पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि 12 बकरियां मृत अवस्था में पड़ी हुई थी जिससे उसे ढाई लाख का नुक्सान हुआ है।
मामला मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुकलाह के गांव बड़ाबुनाड का है। यहां रात को शैड में अचानक तेंदुआ घुस गया और उसने 12 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। हेमराज पुत्र रूप चंद जब सुबह शैड में गया तो उसने वहां एक दो नहीं बल्कि 12 बकरियों को मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद इसकी जानकारी पंचायत प्रधान सहित वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग सहित पंचायत प्रधान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group