HNN/ शिमला
शिमला सैनिटेरियम एवं अस्पताल शिमला के सौजन्य से ग्राम पंचायत धरेच में आँखों एवं अन्य बिमारियों की जांच के लिए निःशुल्क कैंप लगाया गया। जिसमें धरेच के अतिरिक्त साथ लगती सतोग व चियोग पंचायत के 144 लोगों द्वारा आंख व स्वास्थ्य की जांच भी करवाई गई। कैंप में दवा विशेषज्ञ डाॅ. प्रियंका बुटेल, दंत चिकित्सक प्रिंयका शर्मा और ओप्टोमेट्रिस्ट गौरव चौहान द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
धरेच पंचायत के प्रधान हेतराम, उप प्रधान बाबूराम शर्मा, सतोग पंचायत के प्रधान शावणु राम आजाद, चियोग पंचायत के प्रधान दिनेश जगटा सहित पंचायत के अन्य लोगों ने धरेच में नेत्र जांच शिविर लगाने के लिए कसुपंटी के विधायक अनिरूद्ध सिंह का आभार व्यक्त किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सैनिटेरियम एवं अस्पताल की डाॅक्टर की टीम में स्टाफ के अन्य सदस्यों में अनथोनी मैसी, नर्स मोहिनी, रंजना, सदीप कुमार, सुनील वर्मा और अनुपमा शामिल रहे। सुनील वर्मा ने बताया कि शिविर में 137 लोगों की आंखों की जांच की गई। जबकि मेडिसन के 81 और दंत रोग के 53 लोगों ने जांच करवाई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group