शिलाई दुष्कर्म मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, 2 सप्ताह से चल रहा था फरार

HNN / शिलाई

जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र शिलाई कॉलेज की एक दलित युवती को स्थानीय युवक द्वारा ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने के मामले में शिलाई पुलिस ने आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया है। बता दें कि पुलिस ने दो दिन पहले ही आरोपी की फोटो सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी और उसके बाद उसकी धरपकड़ शुरू की। पुलिस ने आरोपी युवक को पांवटा के बाता चौक से गिरफ्तार किया है। लगभग 2 सप्ताह से आरोपी फरार चल रहा था।

गौरतलब हो कि आरोपी युवक ने युवती को पहले अपने प्रेम जाल में फ़साया और उसके बाद उसे शादी का आश्वासन दिया। जिसके बाद उनके बीच करीबियां बढ़ी व इसी बीच युवक ने उसके आपत्तिजनक फ़ोटो व वीडियो बनाई हैं। जिसकी आड़ में वह उसे लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़िता पहले सामने नहीं आई थी, लेकिन मोबाइल में वीडियो क्लिप पर बार-बार ब्लैकमेलिंग के कारण परेशान होकर उसे इस तरह सामने आना पड़ा।

आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई में मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी। उधर डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि आरोपी युवक को पुलिस ने पांवटा साहिब के बाता चौक से हिरासत में लिया है। आरोपी युवक उत्तराखंड राज्य में भागने की फिराक में था। इसी बीच पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली और युवक को दबोच लिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द न्यायलय में पेश किया जाएगा।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: