HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने प्रमुख मुख्य स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है साथ ही अलर्ट भी जारी कर दिया है। बता दें कि अंबाला रेल प्रबंधक को लश्कर-ए-तैयबा के नाम से एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें प्रदेश के प्रमुख मंदिरों सहित शिमला रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की बात कही गई है।
अब यह सच है या कुछ और पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है। वहीं दूसरी और हिमाचल प्रदेश पुलिस सहित सीआईडी अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है और उन्होंने सभी शीर्ष स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए हैं।
जानकारी तो यह भी मिली है कि पत्र में 26 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच धमाके की बात कही गई है जिसमें अंबाला के मंदिरों, गुरुद्वारों सहित हिमाचल प्रदेश के प्रमुख मंदिरों का जिक्र किया गया है। हालांकि इससे पहले भी कई आतंकी संगठन द्वारा ऐसे धमकी पत्र सामने आ चुके हैं।