पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
HNN/शिमला
शिमलाः रामपुर उपमंडल के एक निजी गेस्ट हाउस से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव होटल के बाथरूम से मिला, जिसकी फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। रामपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रामपुर के एक निजी गेस्ट हाउस में बीते 31 अक्टूबर से तीन लोग ठहरे हुए थे। इनमें मृतक व्यक्ति के अलावा एक पुरूष व महिला भी शामिल थे। सोमवार शाम गेस्ट हाउस के एक कमरे के बाथरूम में एक व्यक्ति का शव मिला। गेस्ट हाउस प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया. फॉरेंसिंक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए और शव को पुलिस को सुपुर्द किया। इस सिलसिले में पुलिस होटल मैनेजर से भी पूछताछ कर रही है।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति के साथ होटल में ठहरा एक पुरुष व एक महिला फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।