लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला में सैलानियों को मिलेगी स्मार्ट पार्किंग की सुविधा

Published ByNEHA Date Oct 8, 2024

Share On Whatsapp
Join Whatsapp Channel https://wa.me/channel/0029VaxC434HQbRx460cMK2z

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन शहर शिमला में जल्द ही सैलानियों को स्मार्ट पार्किंग की सुविधा मिलेगी। नगर निगम जर्मनी की कोको पार्क कंपनी के साथ मिलकर दिवाली से पहले यह नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसके तहत पार्किंग की ऑनलाइन बुकिंग हो सकेगी।

शहर की लिफ्ट और ढली पार्किंग को पायलट आधार पर चिन्हित किया गया है। इन पार्किंग में कुल 850 वाहनों को पार्क करने की सुविधा होगी। तारादेवी में बने शहर के प्रवेशद्वार पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगेगी, जिसमें पार्किंग की जानकारी प्रदर्शित होगी। सैलानी ऐप के माध्यम से बुकिंग और शुल्क भुगतान कर सकेंगे।

इस सुविधा से पर्यटन सीजन और वीकेंड पर सैलानियों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। नगर निगम के प्रोजेक्ट निदेशक धीरज चंदेल ने बताया कि इस माह सुविधा को शुरू करने की तैयारी है। यह कदम शिमला को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841