HNN/शिमला
शिमला में सब्जियों के दामों का त्यौहार जारी है। मटर और पालक शतकवीर बन गए हैं, जबकि टमाटर और फूलगोभी के दाम भी 90 और 80 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। इसके अलावा, फ्रांसबीन, पत्तागोभी, और मूली के दाम भी 60 रुपए प्रतिकिलो चल रहे हैं।
प्याज के दाम भी 60 रुपए बने हुए हैं, जबकि हरी मिर्च के दाम 120 रुपए प्रतिकिलो हो गए हैं। नींबू 160 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। लोग कई सब्जियों से किनारा करने लगे हैं और जरूरत के हिसाब से ही सब्जियों की खरीददारी कर रहे हैं।
सब्जी मंडी शिमला में कुछ सब्जियों के दाम लोगों को थोड़ा राहत दे रहे हैं और लोग इनकी ही अधिक खरीददारी कर रहे हैं। लौंकू 30 रुपए, भिंडी 40, बैंगणी 40, खीरा 40, घीया 40, कद्दू 30, कुंदरू 40, बैंगन 30, और चुकंदर 50 रुपए प्रतिकिलो बिक रही हैं।