लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

शिमला में शुरू हुआ देवभूमि सवर्ण समाज का प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात

PRIYANKA THAKUR | 16 मार्च 2022 at 11:30 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव, एएसपी सहित चार जवान घायल

HNN / शिमला

शिमला में देवभूमि सवर्ण समाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने शोघी में ख्वारा चौकी पर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 यातायात ठप कर दिया है। कार्यकर्ता शिमला की ओर धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं। तो वही , पुलिस द्वारा जगह-जगह बेरिकेड लगाकर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी शिमला और डीआईजी हिमांशु मिश्रा मौके पर मौजूद हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हालांकि शिमला पहुंचने के अधिकतर रास्ते बंद कर दिए गए हैं। लेकिन देवभूमि सवर्ण समाज सवर्ण आयोग की मांग को लेकर शिमला पहुंच चुके है। संकटमोचन के पास प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव में शिमला के एएसपी सुशील कुमार सहित चार जवान घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई है।

विधानसभा का बजट सत्र बेशक संपन्न हो गया है लेकिन अब सवर्ण समाज के हितों को लेकर सियासत शुरू हो गई है। आज प्रदेश भर के सवर्ण समाज से जुड़े लोग शिमला में विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंचे हैं। ये लोग सुबह ही शिमला में पहुंचने शुरू हो गए। हालांकि राजधानी के भीतर यह नहीं पहुंच पाए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। शहर को चारों ओर से नाकेबंदी के जरिए घेर लिया गया। सभी जगहों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]