शिमला में फिर आग ने मचाया तांडव, जिंदा जला व्यक्ति

HNN / शिमला

सर्दियां शुरू होते ही प्रदेश में आगजनी की घटनाएं देखने को लगातार मिल रही है। अभी थोड़े दिन पहले भी एक व्यक्ति आग में जिंदा जल गया था तो वहीं अब दोबारा एक व्यक्ति के जिंदा जले होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला के रोहडू उपमंडल के चिड़गांव में अचानक दो मंजिला मकान में आग लग गई।

लकड़ी का मकान होने के चलते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। जिसके चलते मकान का मालिक भी आग की भेंट चढ गया। मृतक व्यक्ति की पहचान राजदेव के रूप में हुई है। वहीं स्थानीय लोगों को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी।

अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने मकान मालिक राजदेव के शव को सिविल अस्पताल रोहडू पहुंचाया जहां आज व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। घर में आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया है वहीं पुलिस की टीम आगजनी के कारणों की जांच कर रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: