HNN/शिमला
शिमला शहर में विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। कृष्णानगर निवासी कंचन ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनके रिश्तेदार प्यारे लाल और उसके बेटे मनोज ने उन्हें और उनके भाई को विदेश भेजने के नाम पर पैसे लिए। उन्हें कनाडा में नौकरी दिलाने की बात कही गई थी, लेकिन उन्हें कनाडा की बजाय दुबई भेज दिया गया।
पुलिस को कंचन ने बताया कि पैसे 2021 में लिए थे। सदर थाने में इस शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उनके भाई अमन गिल के साथ भी ऐसा ही किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस मामले में पुलिस ने ठगी और फर्जीवाड़े के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group