लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive by: Shailesh Saini

Shri Renuka Ji Dam Project / राष्ट्रीय महत्व की बहुउद्देशीय श्री रेणुकाजी बांध परियोजना की तमाम आपत्तियां क्लीयर

शिमला में दिव्यांगजनों के लिए कानूनी संरक्षक नियुक्ति और विशेष कार्यशाला का आयोजन

Published ByPARUL Date Nov 22, 2024

Himachalnow/शिमला

राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999 के तहत स्थानीय स्तरीय समिति की बैठक डीसी शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले दिव्यांगजनों को कानूनी संरक्षक की अनुमति दी गई।
डीसी ने कहा कि जिलाभर के दिव्यांगजनों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन शिमला में किया जाएगा। इसमें दिव्यांगजनों के अभिभावकों या कानूनी संरक्षकों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। कार्यशाला में दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं और उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं आदि के बारे में विस्तृत में बताया जाएगा। इसके अलावा अभिभावकों से धरातल पर आने वाली चुनौतियों के बारे में चर्चा की जाएगी।कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, मनोचिकित्सक, एनजीओ, विभिन्न हितधारकों के विशेषज्ञ भी अपने विचार रखेंगे।


डीसी ने बैठक में निर्देश दिए कि दिव्यांगजनों के अधिकारों और सुविधाओं की निगरानी समय-समय पर सुनिश्चित की जाए।किसी भी दिव्यांग के अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए। अगर इस तरह के मामले सामने आते हैं तो प्रशासन सख्त कारवाई अमल में लाएगा। बैठक में जिला कल्याण अधिकारी केवलराम, डॉ. अनिल चौहान, डॉ. लेख राम शर्मा, नरेंद्र गर्ग सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


जिला शिमला में अबतक 127 दिव्यांगजनों के लिए कानूनी संरक्षक बनाया गया था. इसमें शिमला शहरी से 42, शिमला ग्रामीण 11, सुन्नी 15, ठियोग 8, कुमारसैन 5, रामपुर 8, ननखड़ी 2, चौपाल 12, कोटखाई 09, जुब्बल 8, रोहड़ू 8 और चिढ़गांव में 1 दिव्यांगजन शामिल है. इसके अलावा 7 नए मामलों में कुमारसैन से 1, रोहड़ू से 2, शिमला ग्रामीण से 2, चौपाल और सुन्नी से 1-1 मामले में कानूनी संरक्षक नियुक्त किया गया। ऐसे में अब जिला में कुल 134 दिव्यांगजनों को कानूनी संरक्षक दिए जा चुके हैं।वहीं दो मामले में कानूनी संरक्षक बदलने को भी मंजूरी दी जा चुकी है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841