HNN/शिमला
शिमला जिले के चौपाल क्षेत्र में बुधवार रात को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। नेरवा से लगभग 15 किलोमीटर दूर शामठा-टिक्करी मार्ग पर पीपलाह नामक स्थान पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में से एक की पहचान प्रताप हंसटा (38) पुत्र रती राम गांव बासरा टिक्करी के रूप में हुई है, जबकि दूसरा मृतक बिहार का रहने वाला था। घायलों को सिविल अस्पताल नेरवा में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह दो दिन में चौपाल क्षेत्र में हुआ दूसरा बड़ा सड़क हादसा है। मंगलवार को भी चौपाल-पुलबाहल मार्ग पर एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group