HNN/ शिमला
प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बार फिर टूअर पैकेज का झांसा देकर पर्यटकों से ठगी की गई है। शातिरो ने गुड़गांव निवासी एक व्यक्ति को टूअर पैकेज के नाम पर 1.52 लाख का चूना लगाया। इस बाबत हरियाणा गुड़गांव के रहने वाले रोहित सोनी ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह 2 जुलाई को शिमला घूमने आया हुआ था।
पीड़ित ने बताया कि इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और टूअर पैकेज का झांसा दिया। पीड़ित व्यक्ति शातिर के झांसे में आ गया और उसने उससे 1.52 लाख रुपए ठग लिए। वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा लोगों से आग्रह किया गया है कि वह ठगों के झांसे में ना आए।