HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के मशोबरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पीरन के डुमैहर में एक निर्माणाधीन गेट गिर गया, जिस कारण 5 साल के मासूम बच्चे की जान चली गई है। मृतक बच्चे की पहचान 5 वर्षीय हर्षित पुत्र नारायण दत्त के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, हर्षित के पिता घर के समीप निर्माणाधीन मकान की छत का कार्य कर रहे थे। वहीँ बच्चे घर के आंगन में खेल रहे थे। इस दौरान अचानक ही गेट की ईटें गिरनी शुरू हुई और देखते ही देखते गेट भी गिर गया। गेट गिरने से नीचे खेल रहा हर्षित भी उसके नीचे दब गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हुआ। घटना के बाद उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल चायल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। प्रशासन की ओर से 25 हजार की राशि फौरी राहत के रूप में मृतक के परिजनों को प्रदान की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





