Himachalnow / शिमला
दिल्ली से शिमला पहुंचे विमान ने आधे रनवे पर की लैंडिंग, टायर फटने से हड़कंप, अगली उड़ान रद्द
विमान को इमरजेंसी ब्रेक से रोका गया
सोमवार सुबह हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से एलाइंस एयर का विमान जब शिमला पहुंचा, तो उसे रनवे के बीच में ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। इस दौरान विमान का टायर भी फट गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपमुख्यमंत्री और डीजीपी भी थे सवार
इस विमान में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा भी मौजूद थे। गनीमत रही कि समय रहते विमान को नियंत्रित कर लिया गया और वह रनवे से बाहर नहीं गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
अगली उड़ान सुरक्षा कारणों से रद्द
हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित कर दिया गया और सुरक्षा कारणों से धर्मशाला के लिए अगली उड़ान को रद्द कर दिया गया। इस घटना के बाद रनवे पर तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।
तकनीकी खामी की जांच जारी
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान को आधे रनवे पर लैंडिंग क्यों करवानी पड़ी। एयरलाइन और तकनीकी टीम द्वारा विमान में संभावित खामी की जांच की जा रही है। संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group