लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, उपमुख्यमंत्री सवार विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / शिमला

दिल्ली से शिमला पहुंचे विमान ने आधे रनवे पर की लैंडिंग, टायर फटने से हड़कंप, अगली उड़ान रद्द

विमान को इमरजेंसी ब्रेक से रोका गया
सोमवार सुबह हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से एलाइंस एयर का विमान जब शिमला पहुंचा, तो उसे रनवे के बीच में ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। इस दौरान विमान का टायर भी फट गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपमुख्यमंत्री और डीजीपी भी थे सवार
इस विमान में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा भी मौजूद थे। गनीमत रही कि समय रहते विमान को नियंत्रित कर लिया गया और वह रनवे से बाहर नहीं गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

अगली उड़ान सुरक्षा कारणों से रद्द
हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित कर दिया गया और सुरक्षा कारणों से धर्मशाला के लिए अगली उड़ान को रद्द कर दिया गया। इस घटना के बाद रनवे पर तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।

तकनीकी खामी की जांच जारी
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान को आधे रनवे पर लैंडिंग क्यों करवानी पड़ी। एयरलाइन और तकनीकी टीम द्वारा विमान में संभावित खामी की जांच की जा रही है। संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]