शिमला जिला में कृषि विभाग ने बांटा दो हजार क्विंटल आलू बीज

HNN / शिमला

चालू रबी फसल के दौरान कृषि विभाग द्वारा जिला शिमला में किसानों को कूफरी ज्योति किस्म का दो हजार क्विंटल बीज आलू उपलब्ध करवाया गया। जिसमें सर्वाधिक 700 क्विंटल आलू बीज मशोबरा ब्लाॅक में बांटा गया। बता दें कि मशोबरा ब्लाॅक के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आलू प्रचुर मात्रा में उत्पादित किया जाता है जोकि किसानों की आय का एक सशक्त साधन है।

उप निदेशक कृषि विभाग शिमला डाॅ. अजब नेगी के अनुसार जिला में किसानों की मांग के अनुरूप कूफरी ज्योति का उन्नत किस्म का बीज किसानों को 39 सौ प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध करवाया गया। जबकि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 200 रूपये प्रति क्विंटल आलू बोरी पर अनुदान दिया जा रहा है।

डाॅ. नेगी ने बताया कि विभाग द्वारा कूफरी ज्योति आलू का दो हजार क्विंटल बीज लाहौल सहकारी सभा से खरीदा गया है, जिसमें 700 क्विंटल आलू मशोबरा ब्लाॅक में , टूटू में 495 क्विंटल, बसंतपुर में 260 क्विंटल , ठियोग में 50 क्विंटल, नारकंडा में 30 क्विंटल, रामपुर में 325 क्विंटल , जुब्बल में 45 क्विंटल , चैपाल में 55 क्विंटल और ननखड़ी ब्लाॅक में 50 क्विंटल आलू बीज किसानों को उपलब्ध करवाया गया।


Posted

in

,

by

Tags: