HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला घूमने आए एक पर्यटक की मौत हो गई है। हालाँकि व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
मृतक की पहचान सुगूमारन (67) पुत्र रामनाथन निवासी तमिलनाडु के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। साथ ही सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, सुगूमारन अपने परिवार के साथ शिमला घूमने आया था। वह मॉल रोड स्थित एक निजी होटल में परिवार के साथ रुका हुआ था। रविवार शाम को होटल में अचानक उसकी तबीयत खराब हुई।
जिसके बाद होटल के कर्मचारी उसे आईजीएमसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group