शिमला घूमने आए उत्‍तर प्रदेश के पर्यटकों से धोखाधड़ी, पैकेज के नाम वसूला….

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 7, 2021

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शातिर अब बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को पैकेज टूर के नाम पर अपना शिकार बना रहे हैं। मामला जिला शिमला का है जहां उत्तर प्रदेश के कुछ पर्यटक राजधानी शिमला घूमने आए थे। यहां शातिरो ने उन्हें पैकेज टूर के नाम पर लालच देकर ठगी को अंजाम दिया।

पुलिस को दी शिकायत में पर्यटक हबीब अहमद ने बताया कि वह अपने परिवार वालों के साथ शिमला घूमने आया था, यहां माल रोड पर उन्हें एक व्यक्ति मिला जिसने खुद को गाइड बताया। शातिर उन्हें थोड़ी देर इधर-उधर घूमता रहा और उसके बाद उसने उनको सालाना पैकेज के बारे में बताया।

शातिर के झांसे में आकर पर्यटकों ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता चला कि इस नाम से कोई पैकेज नहीं है न ही क्लब है। उधर, पुलिस ने पीड़ित पर्यटक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब हो कि इससे पहले भी पैकेज टुअर के नाम पर पंजाब के दंपती से ठगी का मामला सामने आया था।

The short URL is: