लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला :एसआईएस इंडिया लिमिटिड सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती

Published ByNEHA Date Nov 6, 2024

Himachalnow/शिमला

शिमलाः क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला की ओर से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। एसआईएस इंडिया लिमिटिड वीपीओ झबोला, तहसील झंडूता (बिलासपुर) द्वारा केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पद निकाले गए हैं, जिसके लिए 11 नवंबर, 2024 को उप रोजगार कार्यालय जुब्बल, 12 नवंबर को उप रोजगार कार्यालय रोहडू, को उप रोजगार कार्यालय चिढ़गांव, 14 को उप रोजगार कार्यालय डोडरा क्वार, 16 को उप रोजगार कार्यालय चौपाल और 18 नवंबर को उप रोजगार कार्यालय रामपुर में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।


जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू उक्त वर्णित तिथियों पर सुबह 11ः00 से दोपहर 2ः00 बजे तक आयोजित किये जाएंगे। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं होना अनिवार्य हैं। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित उपरोक्त स्थानों पर दोपहर प्रातः 11ः00 से दोपहर 2ः00 बजे तक पहुंचना सुनिश्चित करें।


उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है. जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है, वह संबंधित साइट eemis.hp.nic.in पर जा कर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 85580-62252 पर संपर्क कर सकते हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841