शिमला: आईपीएस जहूर जैदी के निलंबन को सरकार ने किया रद्द

HNN/ शिमला

बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म व हत्या प्रकरण से जुड़े सूरज लॉकअप हत्या मामले के अभियुक्त आईपीएस अधिकारी जहूर जैदी के निलंबन को रद्द करते हुए उनकी सेवाओं को बहाल कर दिया है। आईजी रैंक के अधिकारी जहूर हैदर जैदी की बहाली के संबंध में राज्य के गृह विभाग ने आज आदेश जारी किये हैं।

बता दें कि आईजी जैदी को प्रदेश सरकार ने 15 जनवरी 2020 को सस्पेंड किया था। तीन साल बाद सरकार ने उन्हें आज बहाल किया है। आईजी जहूर हैदर जैदी पुलिस मुख्यालय शिमला में रिपोर्ट करेंगे। तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

क्या था मामला

शिमला जिले के कोटखाई में 4 जुलाई 2017 को 16 वर्षीय एक छात्रा स्कूल से लौटते वक्त लापता हो गई थी। 6 जुलाई को कोटखाई के तांदी के जंगल में छात्रा का शव निर्वस्त्र हालत में मिला। पुलिस की जांच में छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या होने की बात सामने आई थी। इस मामले की जांच के लिए शिमला के तत्कालीन आईजी जहूर हैदर जैदी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई।

एसआईटी ने इस मामले में एक स्थानीय युवक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक नेपाली युवक सूरज की कोटखाई थाने में पुलिस हिरासत के दौरान मौत हो गई थी। जांच में सीबीआई ने पाया कि आरोपी सूरज की मौत पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने से हुई थी। इसके आधार पर सीबीआई ने आरोपी जैदी सहित 9 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया था।


Posted

in

,

by

Tags: