HNN / नाहन
करियर अकादमी नाहन की छात्रा कृति चौहान को राज्य शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने युवा विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया। कृति को 50,000 रुपए की नकद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी से नवाजा गया। यह पुरस्कार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में हिमाचल प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त करने के लिए दिया गया।
इसके साथ ही करियर अकादमी के 10वीं और 12वीं के 30 छात्र-छात्राओं को बोर्ड मेरिट स्कॉलरशिप के लिए चयनित किया गया है। इस दौरान अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी, डायरेक्टर मनोज राठी, ललित राठी व प्रधानाचार्य विजय चौहान ने बच्चों की सफलता पर उनको हार्दिक बधाई दी तथा विद्यार्थियों को भविष्य में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।