HP-board-of-school-educatio.jpg

शिक्षा बोर्ड ने अयोग्य घोषित किये पांच साल से परीक्षा दे रहे विद्यार्थी ,करवाना होगा दोबारा पंजीकरण

HNN/ धर्मशाला

हाल ही में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किये गए एसओएस के 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणामों में कुल 71 विद्यार्थी फेल हुए हैं। हैरानी की बात यह है कि ये विद्यार्थी पिछले पांच सालों में 9 बार परीक्षा दे चुके हैं। बोर्ड की ओर से इतने मौके मिलने के बाद भी ये विद्यार्थी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए। इन सभी विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए मार्च 2023 में अंतिम मौका दिया गया ,लेकिन ये उसमे भी सफल नहीं हो पाए।

इनमें से कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिन्हें केवल एक या दो विषयों की परीक्षा को पास करना था, लेकिन वे भी हर बार फेल होते रहे। इतने मौके मिलने के बाद भी परीक्षा उत्तीर्ण न करने की स्तिथि में फिलहाल बोर्ड ने इन्हे अयोग्य करार दे दिया है। अब दोबारा परीक्षा में बैठने के लिए इन्हे एसओएस के तहत पंजीकरण कराना होगा। उसके बाद ही ये विद्यार्थी परीक्षा में बैठ सकेंगे। यदि समय रहते विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण नहीं करवाया तो वे परीक्षा से वंचित रह जाएंगे।


Posted

in

,

by

Tags: