EDUCATION-1.jpg

शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला : प्रति परीक्षार्थी को देना होगा शुल्क

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को परीक्षा केंद्र स्थापित करने के लिए दी जाने वाली छूट खत्म कर दी है। अब स्कूलों को प्रति परीक्षार्थी 300 रुपये शुल्क देना होगा, जो पहले 150 रुपये थे। इस निर्णय से प्रदेश के 16 हजार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों पर बोझ पड़ेगा।

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि परीक्षा केंद्र स्थापित करने का सारा खर्चा संबंधित स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर पड़ेगा। अगर संबंधित स्कूल शुल्क देने में असमर्थ होंगे तो छात्रों को लंबी दूरी तय कर दूसरे स्कूलों में स्थापित केंद्र में परीक्षा देनी होगी।

इस निर्णय से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और उन्हें परीक्षा देने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ सकती है। स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थी इस निर्णय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: