लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

शिक्षा द्वारा ही व्यक्तित्व विकास संभव- डॉ. प्रेमराज भारद्वाज

Ankita | 12 अगस्त 2024 at 5:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पीजी कॉलेज नाहन में तीन दिवसीय परिचय सत्र का आगाज

HNN/ नाहन

डॉ. यशवन्त सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में आईक्यूएसी सेल के तत्वावधान में नवागन्तुक विधार्थियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय परिचय सत्र का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज की अध्यक्षता में किया गया। प्रथम दिवस विज्ञान व वाणिज्य स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय की उपप्राचार्या डा. उत्तमा पांडे ने विधार्थियों का औपचारिक अभिनन्दन किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डा. सलोनी सूद ने पीपीटी के माध्यम से महाविद्यालय से सम्बधित नियमों, सुविधाओं,पाठ्‌यक्रमों, एन एस एस, एन सी सी, रोवर्स व रेंजर्स, रोड सेफ्टी क्लब, इको क्लब इत्यादि, विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियां एवं महाविद्यालय में होने वाली खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से अवगत करवाया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डा. प्रेमराज भारद्वाज ने नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें भविष्य में आने वाले परिर्वतन और चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आव्हान किया।

विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में करदाताओं, महाविद्यालय व शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए विधार्थीयों को समाज के प्रति उत्तरदायित्वता अनुभूति करवाई। कक्षा अनुशासन के महत्व पर बल देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डा. नीलकान्त शर्मा ने विधार्थियों को संबोधित किया। प्रो। कमल सिंह डोगरा ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। आईक्यूएसी संयोजिका प्रो। रीना चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम नवागंतुक विधार्थियों में जागरूकता हेतु संकायानुसार 12 अगस्त से 14 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जा रहा हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]