HNN / चंबा
चम्बा जिले के भटियात क्षेत्र के एक स्कूल में अध्यापक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विगत दिनों स्कूली छात्राओं के साथ एक अध्यापक के गलत हरकतें करने के आरोप पीड़ित छात्राओं ने अभिभावकों की स्कूल स्टाफ के साथ हुई बैठक में लगाए थे। इसके बाद मामला एलिमेंट्री शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय तक पहुंचा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में एक टीम स्कूल में पहुंची तथा अभिभावक भी मौके पर मौजूद रहे। यहां बच्चों ने अभिभावकों तथा स्कूल स्टाफ की मौजूदगी में एक अध्यापक पर आरोप लगाए हैं। इस मौके पर आरोपी अध्यापक भी मौजूद रहा।
उधर, अध्यापक-अभिभावक संघ की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना चुवाड़ी के एसएचओ रमन चौधरी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ एसएमसी की शिकायत के आधार पर पोक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।