शिक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने विद्यालय में खोला “टैगोर पुस्तकालय”

BySAPNA THAKUR

Dec 23, 2021

HNN/ नाहन

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी बाल्याकाल से ही पुस्तकों को पढ़ने की आदत विकसित हो , इस दिशा में सिरमौर के दूर दराज क्षेत्र बौड गांव के राजकीय प्रारम्भिक पाठशाला डमाह कनोग ने एक सफल प्रयास किया है। कोरोना काल के समय बच्चों का बहुत नुक्सान हुआ है और बच्चों को मोबाइल की भी काफी आदतें लग चुकी है।

वैसे तो लगभग सभी विद्यालयों में पुस्तकें उपलब्ध रहती है पर बच्चों को अतिरिक्त पुस्तकें पढ़ने के लिए न तो माहौल बन पाता है और न ही किताबों तक पहुंचने में सुगमता। परन्तु अपने ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत, विद्यालय के प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा जो कि एक बुनियादी अध्यापक के पद पर है, ने आज अपने विद्यालय का एक बड़ा कमरा पुस्तकालय में ही बदल दिया है।

उन्होने अपने इस पुस्तकालय का नाम “टैगोर पुस्तकालय” रखा है और रोज 1 घण्टा यहां पढ़ने का संकल्प लिया है। यह पुस्तकालय न केवल इस विद्यालय के बच्चों के लिए खुला रहेगा बल्कि कोई भी पुस्तकों का शौकीन यहां आ कर अपनी मन पसन्द किताबें शान्तिपूर्वक पढ सकता है।

विद्यालय के इस पुस्तकालय का औपचारिक उद्द्घाटन एसएम सी अध्यक्ष अनिता देवी ने किया। इसी मौके पर प्रभारी ओम प्रकाश एवं उनके सहयोगी सतवीर धिमान ने पुस्तकालय को 32 पत्रिकाएं भी दान स्वरूप दी, जिसके बाद विद्यालय के पास 982 पुस्तकें हो गई है।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: