HNN/शिमला
उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 और लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी विकास कार्यों के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अवगत करवाया गया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 के तहत 30 करोड़ रुपये की लागत से तीन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
राज्य सरकार द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना (एनुअल मैंटेनेंस प्लान) योजना के तहत 25 किलोमीटर सड़कों की रि-टारिंग हो रही है। इसके अलावा छह किलोमीटर सड़कों का उन्नयन कार्य किया जा रहा है, जिस पर 19 लाख रुपये व्यय किए जा चुके हैं। उन्नयन कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा 40 लाख रुपये जारी किए गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
केवल सिंह पठानिया ने विकास कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्माण कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में पिछले 18 माह के कार्यकाल में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र समेत पूरा प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group