HNN / शिमला
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल आ रहे है। वह प्रदेश के चार संसदीय क्षेत्रों में पंच परमेश्वरों (पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों) के साथ बैठकें करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर कितना लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है, इसका फीडबैक लेंगे।
बता दे कि हफ्ते में दूसरी बार नड्डा हमीरपुर आ रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि वह बड़ू स्थित राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा समर्थित पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड पंच, जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्य भाग लेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं, प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज नौ अक्तूबर को कांगड़ा दौरे पर भी जाएंगे। वे शाहपुर के चंबी में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, 10 अक्तूबर को 11: 00 बजे मंडी संसदीय क्षेत्र तथा तीन बजे शिमला संसदीय क्षेत्र के सोलन में बैठक में भाग लेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group