शालाघाट में चार खोखे चढ़े आग की भेट , लाखों का नुक्सान

HNN / सोलन

अर्की के अंतर्गत आने वाले शालाघाट में देर शाम अचानक चार खोखो में आग लग गई। आग लगने से तकरीबन लाखों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी है। वहीं स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की टीम ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार शिमला-मंडी एनएच पर शालाघाट में करीब 1:30 बजे एक खोखे में आग लग गई।

देखते ही देखते साथ लगते तीन खोखे भी आग की चपेट में आ गए। इस अग्निकांड से लाखों की संपत्ति राख हो गई है। तहसीलदार रमन ठाकुर ने बताया कि मौके पर पटवारी को भेज कर रिपोर्ट बना दी गई है, पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: