HNN/कांगड़ा
कांगड़ा के विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। लगभग 9,000 श्रद्धालुओं ने माता ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए और मां के भजन गाए। मंदिर में भक्तों की ओर से नकद चढ़ावा और अन्य भेंटें भी चढ़ाई गईं।
मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि दूसरे नवरात्र पर भक्तों ने 7.13 लाख रुपये का नकद चढ़ावा चढ़ाया, साथ ही 480 ग्राम चांदी और 25 यूएस डॉलर भी चढाए गए। मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं और तीन समय की लंगर व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलाई जा रही है।
ज्वालामुखी मंदिर पुजारी सौरभ शर्मा ने बताया कि तीसरे नवरात्र पर मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है, जो सौम्यता और शांति का प्रतिनिधित्व करती हैं। श्रद्धालु भेंट व भजन गाते हुए माता ज्वाला से मन की मुरादें मांग रहे हैं। यह नवरात्र के दिन बहुत ही पावन होते हैं और मां दुर्गा के नौ रूपों में से मां चंद्रघंटा का महत्व विशेष है।