brawl-at-wedding-ceremony.jpg

शादी समारोह में मारपीट, तेजधार हथियार से किया हमला..

HNN/ चंबा

चुवाड़ी के द्रवडू गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में तीन युवक घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा तीनों युवकों को लहूलुहान अवस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाना गया है। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ है इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा घायल युवकों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं जिसके आधार पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चुवाड़ी के द्रवडू गांव में शादी समारोह चला हुआ था। इस दौरान डीजे पर जब कुछ लोग डांस कर रहे थे तो अचानक ही वहां धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान दो गुटों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि दोनों गुट हाथापाई पर उतर आए।

इस दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें 3 लोग घायल हो गए। उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


Posted

in

,

by

Tags: