HNN / ऊना
जिला ऊना में एक नवविवाहिता को ससुराल में 19 दिन भी पूरे नहीं हुए थे, वह इंसाफ की गुहार लगाने पुलिस थाने पहुंच गई। वहीं पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत के आधार पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नवविवाहिता ने कहा कि 5 मार्च को उसकी शादी पंकज माली से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद जब वह अपने मायके जाने लगी तो ससुराल वालों ने उसे रोक लिया और मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। महिला ने बताया कि इससे पहले भी शादी से 2 दिन बाद मारा पीटा गया था और कहा गया था कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
उधर, एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत पर पति समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।