शातिरों ने शादी में गहनों पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

HNN / कांगड़ा

जिला कांगड़ा के देहरा में शातिरों ने शादी समारोह में जाकर कीमती आभूषणों पर हाथ साफ किया। जब महिला को अपने आभूषण कहीं नहीं मिले तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला प्रियंका कुमारी पत्नी कैलाश ठाकुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने मामा के बेटे की शादी में गई हुई थी। 

उसने पर्स अपनी मां के पास दे दिया था, उसके बाद वह सोने के लिए दूसरे कमरे में मौसी के पास चली गई। सुबह उठने पर पता चला कि पर्स चोरी हो गया है। काफी छानबीन के बाद पर्स का कोई पता नहीं चला। पर्स में एक मंगलसूत्र, दो सोने के कंगन, दो अंगूठियां, झुमके मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि सामान था जो चोरी हो चुका है।

उधर, डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा महिला की शिकायत मिलने के बाद मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: