HNN/ काँगड़ा
नूरपुर क्षेत्र की थोहड़ा पंचायत में स्थित ऐतिहासिक धार्मिक स्थल माता रत्ते घर मंदिर में चोरों ने सेंधमारी कर डाली। इस दौरान शातिर यहां से कीमती सामान उड़ाकर ले गए। नूरपुर पुलिस थाना में शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जाँच आरम्भ कर दी गई है। बता दें कि शातिर रात के वक्त माता रत्ते घर मंदिर में घुस गए।
इस दौरान चोरो ने गोदाम में रखी पीतल की दो बल्टोहियां, दो सिल्वर के पतीले, मंदिर के विभिन्न जगह लगीं पीतल की सात घंटियां, एक एलसीडी और एक तांबे की गागर पर हाथ साफ़ कर लिया। मंदिर समिति सचिव पुरुषोत्तम प्रकाश शर्मा ने कहा कि शातिर चोरों ने पहले वहां लगी एलसीडी स्क्रीन और सेटटॉप बॉक्स को निशाना बनाया, जिससे पुलिस व मंदिर कमेटी के हाथ कोई सबूत न लग सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group