HNN/ शिमला
प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। अब राजधानी शिमला के तहत जुन्गा निवासी एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। पीड़ित व्यक्ति ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई तथा मदद की गुहार लगाई है।
वहीं पुलिस ने भी पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। ढली थाना को दी गई शिकायत में जुन्गा निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उसके व्हाट्सएप्प पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कुछ मशीनें व अन्य सामान दिखाया।
शातिर ने व्यक्ति को अपने झांसे में लिया तथा कहा कि अगर वह उसे खरीदना चाहते हैं तो वह 1 लाख 80000 रुपए खाते में डाल दें। राकेश कुमार भी शातिर के झांसे में आ गया तथा उसने उक्त राशि उसके अकाउंट में डाल दी।
जिसके बाद जब राकेश कुमार ने व्यक्ति से संपर्क साधने की कोशिश की तो उसका फोन नंबर बंद आया तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई।