HNN/ सोलन
कालका-शिमला एनएच पर जाबली के पास शातिरों ने एक घर में सेंधमारी कर डाली। इस दौरान शातिर 20 हजार की नकदी समेत सोने के आभूषण उड़ा ले गए। जिनकी कीमत 1 लाख 18 हजार रुपये आंकी गई है। जाबली निवासी रमेश दत्त की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात शातिरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शातिरों ने चोरी की इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। इस दौरान शातिर घर में आ घुसे और अलमारी में रखी 20 हजार की नकदी सोने की बालियों का सेट, सोने का टिका, गले का सोने का सेट, कांटे, एक लेडिज रिंग, सोने का चाक, एक सिंगल सेट और एक जोड़ी कांटे उड़ा ले गए।
वहीँ, जब परिवार के सदस्य वापस लौटे तो घर में सारा सामान इधर-उधर देखकर उनके होश उड़ गए। इस दौरान अलमारी को खोल कर देखा गया तो अंदर मौजूद नकदी सहित लाखों के गहने गायब थे। जिसके बाद इसकी शिकायत तुरंत पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई। थाना प्रभारी दया राम ठाकुर ने पुष्टि की है।