HNN/ कांगड़ा
कांगड़ा के साथ लगते वीरता गांव में शातिरों ने कन्फेक्शनरी की दुकान में सेंधमारी कर डाली। इस दौरान शातिर दुकान के अंदर घुस गए और नकदी सहित हज़ारों रूपए का सामान ले उड़े। वहीँ, पीड़ित दुकानदार जब मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। इसके साथ ही नकदी सहित सामान भी गायब था। बता दें, केवल कुमार की वीरता गांव में कन्फेक्शनरी की दुकान है।
रात को केवल कुमार दुकान बंद कर घर चला गया था कि तभी पीछे से शातिरों ने दुकान के ताले तोड़ डाले। इस दौरान शातिर गल्ले से कैश व कुछ कीमती सामान के साथ लगभग 5000 की सिक्योरिटी चुरा ले गए। गुरुवार सुबह दुकान का मालिक केवल कुमार मौके पर पहुंचा तो उसने ताला टूटा हुआ पाया। इसके साथ ही अंदर से सामान भी गायब था।