HNN/ बिलासपुर
आखिरकार 1 सप्ताह बाद शहीद 22 वर्षीय अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह बिलासपुर पहुंच गई है। शहीद का शव तिरंगे में लिपट कर आया जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई। वही शहीद की अंतिम यात्रा में सैकड़ों की तादाद में युवा शामिल हुए। युवाओं ने जहां अंकेश भारद्वाज अमर रहे के नारे लगाए वही एक बाइक रैली भी निकाली।
इस दौरान शहीद के जगह-जगह पर बैनर लगे हुए दिखाई दिए। बता दें कि आज शहीद का राजकीय सम्मान के साथ उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद के माता पिता तकरीबन 1 सप्ताह से अपने बेटे को देखने के लिए तरस रहे हैं।
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चपेट में आने से बिलासपुर जिले के सेऊ गांव के 22 वर्षीय 19 जैक राइफलमैन अंकेश भारद्वाज शहीद हो गए थे।