शहर में लगातार बढ़ता जा रहा बंदरों का आतंक, 23 वर्षीय युवक को काटा….

HNN/ नाहन

बंदरों के आतंक से इन दिनों शहर भर के लोग परेशान है। बंदर आए दिन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। ऐसे में लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया है। शहर की गलियों तथा कूड़े के ढेर के आसपास बंदरों की टोलियां मंडराती रहती है। आलम यह है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

बता दें कि चंद रोज पहले ही एक 13 वर्षीय मासूम सहित महिला पर बंदरों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। तो वहीं बीते रोज वार्ड नंबर एक के चार्जन मोहल्ले में 23 वर्षीय युवक समीर अली पर बंदरों ने अचानक ही हमला बोल दिया। बंदर के हमले से समीर बुरी तरह से जख्मी हुआ जिसका नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचार करवाया गया। 1 सप्ताह के अंदर ही शहर में बंदरों के हमले का यह तीसरा मामला है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: