Municipal-Corporations-bat.jpg

शहर में अतिक्रमण पर चला नगर निगम का डंडा, सामान किया जब्त

HNN/ मंडी

जिला में सड़क किनारे अवैध रूप से रेहड़ी-फड़ी लगाकर काम करने वाले दुकानदारों सहित कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई है। निगम आयुक्त ने बीते रोज खुद मोर्चा संभाला और अतिक्रमण करने वालों दुकानदारों का सामान जब्त किया। वहीं नगर निगम की इस कार्यवाही से दुकानदारों सहित अवैध तरीके से रेहड़ी-फड़़ी सजाने वाले लोगों में भी हड़कंप मच गया है।

बता दें, मंडी शहर के लोगों ने निगम आयुक्त से अतिक्रमण की शिकायत की थी। इसके बाद खुद आयुक्त द्वारा मंडी शहर के कई इलाकों का जायजा लिया गया और अवैध कब्जे देखे। इस दौरान दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर सजाया गया सामान जब्त किया गया।

नगर निगम आयुक्त एचएस राणा ने बताया कि अतिक्रमण के कारण न केवल जाम की स्थिति पैदा होती है बल्कि लोगों को पैदल आवाजाही करने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ विभाग पूरी तरह से सख्त हो गया है तथा विभाग की तरफ से कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।


Posted

in

,

by

Tags: