शरारती तत्वों ने फिर मचाया उत्पात, गद्दियों के डेरों में लगा दी आग

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 20, 2021

HNN / कांगड़ा

जिला कांगड़ा के चामुंडा मंदिर के साथ लगती पद्दर पंचायत में शरारती तत्वों ने गद्दियों के डेरों में आग लगा दी। इस अग्निकांड से पीड़ित गद्दियों को लाखों रुपये का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार भूप राम ने बताया कि वह भेड़-बकरियों को लेने के लिए जंगल में गया था।

जब वह शाम को वापस आया तो देखा कि डेरे में आग लगी हुई थी। आग लगने से डेरे के अंदर रखे सामान के साथ-साथ छह मेमने भी बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद इसकी सूचना प्रधान- उपप्रधान और योल पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वही , प्रधान और उपप्रधान ने सरकार और प्रशासन से गरीब भेड़पालक को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

The short URL is: