शरारती तत्वों ने कॉलेज की संपत्ति को पहुंचाया नुक्सान, खिड़कियों के शीशे तोड़े

HNN/ ऊना

ऊना कॉलेज में शरारती तत्वों ने खूब उत्पाद मचाया। इस दौरान शरारती तत्वों ने कॉलेज की संपत्ति को खासा नुक्सान पहुंचाया है। यहां शरारती तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई है। वारदात को अंजाम देने वाले युवाओं की यह काली करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। लिहाजा कॉलेज प्रबंधन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला देर रात राजकीय महाविद्यालय ऊना का है तथा इस वारदात का पता कॉलेज प्रबंधन को रविवार की सुबह चला। बताया जा रहा है कि देर रात शरारती तत्वों ने कॉलेज के एमबीए विभाग की खिड़कियों पर लगे शीशे तोड़ डाले। इतना ही नहीं इस दौरान शातिरों ने पांच सीसीटीवी कैमरे सहित एलईडी पैनल भी तोड़ डाले।

कॉलेज प्रबंधन को जब तोड़फोड़ का पता चला तो इस बाबत तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। तो वहीं दूसरी तरफ कॉलेज प्रबंधन की माने तो इस वारदात से कॉलेज की संपत्ति को करीब 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उधर, डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: