HNN / ऊना
जिला ऊना के सदर थाना के तहत बसोली स्थित एक होटल में आधी रात को खूनी संघर्ष हुआ। शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने होटल मालिक व उसके भाई से मारपीट की और ईंट के हमले से लहूलुहान कर दिया। घायल अवस्था में वहां मौजूद कर्मचारी दोनों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ले आया, जहां दोनों का उपचार जारी है। वही , पुलिस ने घायल होटल मालिक की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में होटल मालिक राजीव कुमार ने बताया कि रात्रि होटल में काम करने वाले लड़के राकेश कुमार ने फोन कर होटल में पानी खत्म होने की बात कही। होटल पहुंचने पर राकेश के साथ बातचीत ही कर रहा था। इसी दौरान तीन लड़के शराब के नशे में धुत होकर होटल में आए और गाली-गलौच करने लगे। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने उसके साथ-साथ उसके भाई बलबीर सिंह से मारपीट शुरू कर दी।
इतना ही नही युवको ने उनके सिर पर ईंट मार दी। उधर, एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।