Featured News

HNN/ ऊना

हरोली उपमंडल के तहत सलोह में ट्रक से अवैध शराब की 319 पेटी बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस ने कांगड़ा निवासी ट्रक चालक जसवीर सिंह, पंजाब निवासी जगदीश, हरोली निवासी छोटू राम, सलोह निवासी हरप्रीत सिंह और ऊना के सनोली निवासी मनीष शर्मा पुत्र सतपाल के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा 39 (1) के तहत मामला दर्ज किया है।

बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान सलोह में दबिश दी गई तो कांगड़ा जिला के टेरेस क्षेत्र से ट्रक में लाई गई 319 पेटी शराब बरामद हुई। यहां इस ट्रक (एचपी 36डी-7017) से शराब की खेप को तीन वाहनों में लोड किया जा रहा था जिन्हे पुलिस ने पकड़ लिया।

लिहाजा पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।