HNN/शिमला
परशुराम की चार ठहरियों में शामिल ज्येष्ठ ठहरी शनेरी में 16 मई को बिरशी मेला मनाया जाएगा। यहां हुए आगामी ठहरी के तीन देवताओं के सानिध्य में बिरशी मेला मनाया जाता है। नोग घोड़ी चार ठहरी देव समिति प्रधान बहादुर लाल शर्मा ने बताया कि 15 मई की शाम छह बजे देवताओं का धार्मिक परंपरा के अनुरूप स्थानीय देवता साहिब जाहरू नाग की ओर से विधि-विधान से जोरदार स्वागत किया जाएगा।
मेले में बतौर मेहमान देवता साहिब दमुख डंसा और योगेश्वर देवता शिरकत करेंगे। इसके बाद छमणछणी होगी। अगले दिन 10:00 बजे महिला मंडलों के लिए लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रस्तुतियों के माध्यम से महिलाएं पहाड़ी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुतियां देंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद तांतरा बॉयज और लोग गायक संतोष प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। समापन समारोह पर शिंगला पंचायत प्रधान राजकुमार बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहेंगे। लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले महिला मंडल को 51,00 रुपये की राशि बतौर इनाम दी जाएगी। प्रतियोगिता में शामिल महिला मंडलों को सांत्वना पुरस्कार के लिए एक से दो हजार रुपये की राशि भेंट की जाएगी।
वाद्ययंत्रों और ढोल-नगाड़ों की थाप पर महानाटी होगी। चार ठहरी देव समिति प्रधान बहादुर लाल शर्मा और खंडेश्वर युवक मंडल प्रधान तरुण शर्मा ने बताया कि बिरशी मेले हमारी संस्कृति के परिचायक हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group