शक्तिपीठ ज्वाला जी और बृजेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

श्रद्धालुओं की आस्था के आगे फीकी पड़ी कोरोना की रफ्तार

HNN / काँगड़ा

हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठ ज्वाला जी और बृजेश्वरी मंदिर में शारदीय नवरात्र पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। श्रद्धालुओं की आस्था के आगे कोविड-19 महामारी फीकी पड़ती नजर आ रही है। बता दें कि ज्वालाजी में तीसरे नवरात्र पर लगभग 10,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं, श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा इंतजाम किया गया है।

तो वही बृजेश्वरी मंदिर में भी तीसरे दिन लगभग 15000 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को एसओपी के तहत दर्शन करवाए जा रहे हैं। उधर चामुंडा मंदिर में भी तीसरे नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ। शनिवार को 1700 श्रद्धालु मां चामुंडा के दरबार में नमस्ते हुए।


Posted

in

,

by

Tags: