CYLINDER.jpg
Share On Whatsapp

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में व्यावसायिक उपभोक्ताओं को इस महीने एक और झटका लगा है। अब व्यावसायिक उपभोक्ताओं को अक्तूबर में 1908 रुपये चुकाने होंगे। यानि सिलेंडर 36 रुपये महंगा हो गया है। वही , बीते माह की बात करे तो व्यावसायिक सिलेंडरों के दाम में 75 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

महंगाई की मार झेल रही जनता की परेशानियां और अधिक बढ़ गई है। वही ,घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इस माह कोई फेरबदल नहीं हुआ है। सितंबर के रेट ही इस माह भी लागू रहेंगे।

Share On Whatsapp