लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

व्यक्ति ने संस्थान छोड़ने के बहाने कार में बिठाकर छात्रा से की छेड़छाड़

Ankita | 20 अगस्त 2023 at 2:29 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ ऊना

जिला ऊना में एक व्यक्ति द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़िता छात्रा ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।

पुलिस को दी गई शिकायत में छात्रा ने बताया कि वह हर रोज की तरह संस्थान में पढ़ाई करने के लिए अपने घर से बस स्टॉप की तरफ गई तो कार सवार एक व्यक्ति ने वहां उससे कहा कि वह उसे संस्थान छोड़ देगा। इसके बाद छात्रा उसके साथ गाड़ी में बैठ गई। इस दौरान रास्ते में आरोपी छात्रा को होटल के कमरे में चलने के लिए कहने लगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह सुनकर छात्रा ने साफ इंकार कर दिया। जब आरोपी उसे बार बार यह कहने लगा तो छात्रा ने उसे उसकी पत्नी से शिकायत करने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके घर के पास रहता है। जिसके चलते वह भी उसे भाई समझ कर उसकी गाड़ी में विश्वास करते हुए बैठ गई। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें