HNN/ ऊना
जिला ऊना के हरोली के गांव भदसाली में एक व्यक्ति ने फंदे से झूल कर मौत को गले लगा लिया है। हालांकि व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया परंतु उसकी जान न बच सकी। वही मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लिहाजा पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र रुमाल सिंह निवासी भदसाली घर से बिना बताए कहीं चला गया था और वापस नहीं लौटा। परिजनों को जब व्यक्ति की चिंता हुई तो वह उसे ढूंढने के लिए निकल पड़े। इस दौरान व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।
जिसके बाद व्यक्ति को परिजनों द्वारा आनन-फानन में फंदे से उतारकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। डीएसपी अनिल कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं।