व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस

ByAnkita

Jan 28, 2023
Youth-commits-suicide-by-ha.jpg

HNN/ कांगड़ा

जिला कांगड़ा के पालमपुर में एक व्यक्ति ने खौफनाक कदम उठा लिया। इस दौरान युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर मौत को गले लगाया है। हालाँकि व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों की है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने जब वन विहार के पास न्यूगल खड्ड के ऊपर पहाड़ी पर सौरभ का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम अग्निशमन विभाग के साथ घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर शव को पेड़ से उतारा गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करवाए। परिजनों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

The short URL is: